वारंटी समेत शराब कांड के अभियुक्त गिरफ्तार
वारंटी समेत शराब कांड के अभियुक्त गिरफ्तार
बेलहर. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से पुलिस ने एक वारंटी तथा एक शराब कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमें खासिया गांव से वारंटी अभियुक्त छतीस यादव के विरूद्ध फरार रहने के कारण न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा बेलहर थाना कांड संख्या 354/23 के मामले में अभियुक्त खैरीखाद गांव निवासी पूरण मुर्मू को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के साथ पुअनि गौतम कुमार, राजेश कुमार पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है