शंभुगंज. थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में महिला के आधार कार्ड पर पड़ोस के दूसरी महिला ने दो अलग-अलग फाइनेंस कंपनी से 55000 का ऋण उठा लिया. जब ऋण लेने के बाद महिला ने ऋण जमा करना मुनासिब नहीं समझा तो फिर फाइनेंस कंपनी के कर्मी ऋण वसूली करने के लिये ऋण धारक के पास पहुंचा. जब ऋण धारक ने बताया कि वह किसी फाइनेंस कंपनी से ऋण नहीं लिये हैं. जब इसकी जांच पड़ताल की गयी तो पता चला कि पड़ोस के ही एक महिला के द्वारा किरण कुमारी पति सीपू कुमार के नाम से दो फाइनेंस कंपनी से 55000 की लोन उठा लिये हैं. जब महिला ने विरोध किया तो वहां विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद पीड़िता किरण कुमारी पति सीपू कुमार ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित महिला ने बताया कि पड़ोस के ही रिश्ते में लगने वाली दादी कल्याणी देवी पति बबलू सिंह ने गांव के ही एक लोगों के सहयोग से उत्कर्ष फाइनेंस तारापुर से 30000 और इन्डुसलेंस फाइनेंस तारापुर से 25000 रूपया आधार कार्ड पर ऋण उठा लिया. जिसकी जानकारी भी नहीं हुई. जब ऋण जमा नहीं किया तो फाइनेंस कर्मी ऋण वसूली के लिये किरण कुमारी के घर पर पहुंचा. घटना के बाद वहां दोनों पड़ोसी के बीच जमकर गाली-गलौज हुआ. वहीं कल्याणी देवी ने अपने उपर लगे आरोप को निराधार बतायी है. उन्होंने बताया की वे कोई ऋण नहीं लिये हैं. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
BREAKING NEWS
दूसरे की आधार कार्ड पर दो अलग-अलग फाइनेंस से उठा लिया ऋण
दूसरे की आधार कार्ड पर दो अलग-अलग फाइनेंस से उठा लिया ऋण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement