Loading election data...

बांका के बाराहाट मुख्य बाजार में दिनदहाड़े लूट, हथियार का भय दिखाकर दुकान में लूटपाट करके भागे बदमाश

बिहार के बांका में बाराहाट मुख्य बाजार के एक दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 17, 2024 4:16 PM

बिहार के बांका जिले में लूट की एक घटना को बदमाशों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया है. बेखौफ अपराधियों ने एक दुकान में लूटपाट किया और घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. वहीं दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बाराहाट मुख्य बाजार में इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.

बाइक सवार बदमाशों ने की लूटपाट

बाराहाट दुर्गा मंदिर परिसर स्थित एक सोने चांदी के आभूषण के बदले रूपए पैसे उधार देने के कारोबार से जुड़े दुकान में रविवार को अचानक तीन युवक ग्राहक के रूप में पहुंचे. युवकों ने कुछ हिसाब-किताब करने का बहाना बनाकर दुकान में मौजूद पूर्व से तीन ग्राहकों को दुकान से बाहर निकाल दिया और दुकान का शटर बंद कर दिया. दुकानदार रमेश प्रसाद चौधरी के मुताबिक, तीनों बदमाशों ने उनके हाथ पांव बांध दिए और उनके पास रखे तकरीबन 1 किलो चांदी और ₹50000 नगद लेकर फरार हो गये.

CCTV को पुलिस ने खंगाला..

बता दें कि रमेश प्रसाद चौधरी मूल रूप से पुराने जेवरों को गिरवी रखकर ग्राहकों को बट्टा पर पैसे उधार देने का कारोबार करता है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर बाराहाट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे मामले को जाना और छानबीन में जुटी. दुकानदार से पूछताछ करने के बाद आस-पास के दुकान में मौजूद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगालना शुरू किया.

बोले थानाध्यक्ष

इधर थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि एक कारोबारी जो आभूषण के बदले लोगों को पैसे का लेनदेन करता था उनके यहां लूट की वारदात की जानकारी पर पुलिस को वहां भेजा गया. मामले की छानबीन की जा रही है. अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष के द्वारा कोई भी लिखित शिकायत नहीं की गई है.


रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी का आरोप

इधर, रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपसाकित्ता भवानीपुर में एक किसान का फसल बर्बाद करने व रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में शैलेंद्र कुमार ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही शैलेंद्र कुमार, मोहनपुर के मंटू राम व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन देकर कहा है कि मेरा मोहनपुर मोड़ पर जमीन है. शुक्रवार की दोपहर को मैं अपनी फसल को देखने गया था. तब उक्त आरोपी ने मुझसे पचास हजार रुपया रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर फसल को बर्बाद करने का धमकी दिया. बात बढ़ने पर उनलोगों ने मेरा गला दबाकर मारने का प्रयास किया. जिसमें मैं अचेत होकर गिर पड़ा. इस दौरान सभी आरोपी हथियार के बल पर खेत में लगी तीसी की फसल उखाड़कर फरार हो गया. मामले में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version