बेखौफ बदमाशों ने डरपा गांव में राहगीरों के साथ की थी लूटपाट व मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
जौन. प्रखंड क्षेत्र के राजावर- सिंहनान मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने राहगीरों से लूटपाट की है
घटना में दोनों युवक हो गये थे घायल, मायागंज में कराया इलाज प्रतिनिधि, रजौन प्रखंड क्षेत्र के राजावर- सिंहनान मुख्य मार्ग पर डरपा गांव में अपराधियों ने राहगीरों से रविवार को लूटपाट की थी. विरोध कर रहे दो युवकों पर अपराधियों ने गोलीबारी भी की. घटना में दोनों युवक घायल हो गये. मायागंज में इलाज के बाद घायल युवकों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. रजौन थाना क्षेत्र के खिड्डी गांव निवासी बिपिन यादव व खिरजान गांव निवासी मुकेश यादव अपने दोस्त गोपालपुर निवासी सुबोध यादव के घर से प्रसाद ग्रहण कर बाइक से अपना घर लौट रहे थे. डरपा गांव के पास चांदन नदी के किनारे पर पहुंचा ही था कि पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से जबरन बाइक रोक ली. डराने के इरादे से गोलीबारी की. अपराधियों ने दोनों युवकों पर हमला करते हुए हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया. दोनों के पॉकेट में रखे 32000 रुपये व बाइक छीन ली. इसी बीच उस रास्ते से आ रहे एक बरात गाड़ी को देखकर सभी अपराधी वहां से भागने लगे. बरात गाड़ी की रोशनी से पांच अपराधियों को दोनों युवकों ने पहचान लिया. इनके साथ अन्य अपराधी भी शामिल थे, जिन्हे नहीं पहचान सके. पीड़ित ने बताया कि जिन अपराधियों को हम लोगों ने पहचान लिया वे डरपा गांव के कर्मवीर मंडल, घनश्याम मंडल, बिट्टू मंडल, मुलो मंडल व अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरिया गांव निवासी विपिन सिंह है. घटना के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से हम दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया. जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया. मायागंज अस्पताल में इलाज के बाद मंगलवार की शाम को दोनों पीड़ितों ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है