स्नेप चैट पर हुआ प्यार तो नाबालिग को राजस्थान भगा ले गया युवक, पुलिस ने पकड़
स्नेप चैट पर हुआ प्यार तो नाबालिग को राजस्थान भगा ले गया युवक, पुलिस ने पकड़
अमरपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से फरार नाबालिग लड़की को दारोगा रश्मि कुमारी ने उसके प्रेमी के साथ राजस्थान के कोटा जिला के कनसुआ गांव से बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र की नाबालिग को मोबाइल के स्नेप चैट पर राजस्थान निवासी आशीष कुमार से प्यार हो गया. जिसके बाद उक्त युवक अमरपुर पहुंचकर नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से लेकर फरार हो गया. मामले को लेकर लड़की के परिजन ने थाने में लिखित आवेदन देकर पुत्री की बरामदगी का गुहार लगाया था. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा प्राथमिकी दर्ज कर लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस की जांच जारी थी. इसी दौरान मोबाइल नंबर को ट्रैकिंग में डाल दिया. मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग के दौरान पता चला कि नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ राजस्थान राज्य के कोटा जिला के कुनसुआ गांव में है. जिसके बाद अमरपुर पुलिस ने राजस्थान पुलिस की मदद से प्रेमी जोड़े को बरामद कर अमरपुर लाया गया. नाबालिग लड़की का बांका न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है