प्रतिनिधि शंभुगंज. शंभुगंज में प्रेमी जोड़े के परिजनों के बीच पिछले तीन दिनों से दोनों चल रहे हाई वोल्टेज ड्रॉमा में आखिरकार प्यार की ही जीत हुई. शनिवार को विवाद तब थम गया, जब प्रेमिका व उसके परिजनों की जिद के आगे प्रेमी व उसके परिजन शादी करने को राजी हो गये. जिसके बाद दोनों के परिजन थाना पहुंचे और अपने-अपने पुत्र और पुत्री को बांड भराकर साथ ले गये. उसके बाद तारापुर उल्टानाथ महादेव मंदिर में ही दोनों की शादी करा दी गयी. जिसे देखने के लिये वहां लोगों की भीड़ लगी रही. जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइली खुटाहा गांव के युवक दर्पण कुमार पिता सुबोध साह अपनी प्रेमिका शंभुगंज थाना क्षेत्र के महिसौथा गांव के ब्यूटी कुमारी पिता राजेश मंडल के साथ बाइक पर बैठकर दो दिन पूर्व तिलडीहा मंदिर की तरफ जा रहे थे. जिसे पुलिस ने शक के आधार पर खदेड़कर पकड़ लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है