बालू बिछाव में निम्न स्तर के कार्य की सीएम से करेंगे शिकायत: विधायक

बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कच्ची कांवरिया पथ में बालू बिछाव में निम्न स्तर का कार्य हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 8:31 PM

-बेलहर विधायक ने टंगेश्वर से सतलेटवा तक कांवरिया पथ का किया निरीक्षण प्रतिनिधि कटोरिया. बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कच्ची कांवरिया पथ में बालू बिछाव में निम्न स्तर का कार्य हो रहा है. कई जगहों पर वर्करों से बिछाए गये बालू की मोटाई भी नपवाया, मात्र आधा ईंच बालू बिछाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसकी लिखित शिकायत करेंगे. उच्च स्तरीय जांच भी करायेंगे. उक्त बातें रविवार को टंगेश्वर से सतलेटवा तक कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण करने के दौरान बेलहर विधायक मनोज यादव ने कही. उन्होंने कहा कि बांका जिला अंतर्गत बेलहर विधानसभा क्षेत्र में कांवरिया पथ का बहुत बड़ा क्षेत्रफल है. श्रावणी मेला के शुभारंभ में मात्र एक सप्ताह का समय शेष बचा है. लेकिन पथ निर्माण विभाग के साथ-साथ पीएचइडी व अन्य कई विभागों की तैयारी धीमी ही है. बालू बिछाव के कार्य में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत डीएम व विभागीय के वरीय अधिकारियों से भी करेंगे. बेलहर विधायक ने मौके से ही पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से मोबाइल पर बातचीत के दौरान बालू बिछाव कार्य को गंभीरता से लेने को कहा. उन्होंने टंगेश्वर, बलसारा मोड़, लोहटनियां, अबरखा में सरकारी धर्मशाला व टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया. लोहटनियां में लाइन होटल के समीप ग्रामीणों ने विधायक को चापाकल के अभाव में उत्पन्न गंभीर पेयजल संकट से अवगत कराया. विधायक ने मौके से ही पीएचइडी के अधिकारियों से बातचीत की. साथ ही बताया कि यहां कांवरियों का काफी संख्या में ठहराव भी होता है. अबरखा में सीवान धर्मशाला के सामने कच्ची पथ में मोरंग डालने के कार्य को देख विधायक बिफर पड़े. स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि इससे यहां मामूली बारिश में भी कीचड़ की स्थिति बनेगी. इस मौके पर सत्तन यादव, पंसस मनोज कुमार दास, अनिल ठाकुर, उमेश यादव, अनिल यादव, भुवनेश्वर तुरी, संजय यादव, नीतीश यादव, हरेश यादव, मंटु मंडल, खूबलाल यादव, राजेश यादव, नारायण यादव आदि मौजूद थे. -उत्पाद अधीक्षक ने श्रावणी मेला की तैयारियों का लिया जायजा आगामी 22 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा जिला के वरीय अधिकारियों द्वारा लिया जा रहा है. रविवार को उत्पाद विभाग के अधीक्षक रवींद्र कुमार ने अबरखा सरकारी धर्मशाला व छह सौ बेड के बनने वाले टेंट सिटी का जायजा लिया. साथ ही अब तक हुई तैयारियों की जानकारी भी ली. उन्होंने भवन निर्माण विभाग, पीएचइडी व अन्य विभागों के अधिकारियों को हर हाल में 15 जुलाई यानि सोमवार तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. चूंकि डीएम अंशुल कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को शेष बचे कार्यों को हर हाल में 15 जुलाई तक पूर्ण कर लेने का अल्टीमेटम दिया है. इसमें पिछड़ने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई व संवेदकों को ब्लैक लिस्टेड किये जाने की भी हिदायत दी जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version