मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को बनाया शिक्षिका, अब साथ रहने से कर रही इनकार

थाना क्षेत्र के रणगांव निवासी विनय कापरी ने पत्नी चंद्रिका कुमारी, सास प्रभावती देवी, ससुर गणेश मंडल, महेश मंडल सहित आधे दर्जन लोगों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट व प्रताड़ित करने आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:49 PM

पति ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकीधोरैया.थाना क्षेत्र के रणगांव निवासी विनय कापरी ने पत्नी चंद्रिका कुमारी, सास प्रभावती देवी, ससुर गणेश मंडल, महेश मंडल सहित आधे दर्जन लोगों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट व प्रताड़ित करने आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वर्ष 2003 में बांका थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी गणेश मंडल की पुत्री चंद्रिका के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से उसे दो पुत्र व एक पुत्री है. काफी मेहनत मजदूरी कर फरवरी 2022 में अपनी पत्नी को बीपीएससी शिक्षिका बनवाया. शिक्षिका बनने के बाद से ही उसकी पत्नी उसके साथ बुरा बर्ताव करने लगी. आवेदन में कहा गया है कि पत्नी अब कहती है कि अब आपके साथ नहीं रहेंगे. इसी बात को लेकर जब वह अपने ससुराल जमुआ गया, तो ससुराल वालों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर भगा दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

घरेलू विवाद में बड़े भाई व भाभी समेत चार को पीटकर किया जख्मी

अमरपुर.थाना क्षेत्र के मोहदीनगर गांव में बुधवार को घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई, भाभी व दो भतीजियों को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी सुकेश ईश्वर ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हो चुका है. उनके भाई पवन कुमार ईश्वर ने बंटवारे के बाद भी पुराने दरवाजे से ही आना-जाना करते थे. उन्होंने कभी इस बात का विरोध नहीं किया. बाद में उनके भाई ने दूसरा दरवाजा खोल लिया. लेकिन कुछ दिनों बाद वह अपना गेट बंद कर फिर से पुराने गेट से ही आने-जाने लगे. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों एवं उनके परिजनों के बीच विवाद हो रहा था. बुधवार को उनके भाई पवन कुमार ईश्वर घर आये तथा अपनी भाभी नीलम देवी, भतीजी कोमल कुमारी एवं नाजुक कुमारी को लाठी व डंडे से बुरी तरह पीट दिया. इसकी जानकारी मिलने पर वे खेत से घर आये तो भाई ने उन्हें भी पीटकर जख्मी कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने सभी जख्मियों का इलाज किया. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

बेलहर. थाना क्षेत्र के दमजोर गांव की मीरा देवी पति स्व रामदेव तांती ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही गौतम कुमार, उत्तम तांती, गुलाबी तांती, नीरज कुमार, वीरेंद्र तांती, सुनिता कुमारी के ऊपर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि उक्त व्यक्ति मेरे घर में घुसा तथा मुझे डायन कहकर गाली-गलौज करने लगा. लाठी डंटा से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.

बेला गांव में मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज

बेलहर. थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी चुनचुन यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही जंबंती देवी, विजय यादव, नीतीश कुमार, मनीष कुमार के विरुद्ध मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपना मवेशी को लेकर जंगल की तरफ से जा रहा था तभी उक्त व्यक्ति मेरे खेत में लगे मक्के की फसल काट रही थी. जब मैंने फसल काटने से मना किया तो वह कहने लगे कि इसमें मेरा भी अधिकार है और गाली-गलौज देने लगी. मना करने पर उक्त व्यक्ति हथियार से लेस होकर मेरे घर पर आया और मेरे ऊपर मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट के क्रम में गले से चांदी की सीकरी भी छीन लिया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.

मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

धोरैया. थाना क्षेत्र के चकमथुरा गांव निवासी सविता देवी पति डोमी पासवान ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट की शिकायत को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के ही अमित मंडल, विंदेश्वरी मंडल, गोपाल मंडल, मजला मंडल तथा कैलाश मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. कहा है कि वह गांव के बहियार स्थित अपने खेत में भिंडी की फसल लगा रही थी. तभी आरोपित बीज बोने से मना करने लगे. आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. बीच बचाव करने वाली गोतनी के साथ भी मारपीट की.

बिजली चोरी के आरोप में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

शंभुगंज. शंभुगंज कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार द्वारा मानव बल का टीम गठित कर क्षेत्र में बुधवार को छापामारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान में कैथा गांव के महेश सिंह को चोरी कर बिजली का उपभोग करते रंगे हाथ पकड़ लिया गया. जिसपर 60 हजार 319 रुपया, कविता कुमारी पति स्वर्गीय अरूण कुमार सिंह पर 8 हजार 628 रुपया जुर्माना, सहदेवपुर गांव के महेंद्र चौहान पर 29 हजार 558 रुपया, पन्नालाल सिंह पर 1 लाख 62 हजार 892 रुपया, उमेश कुमार मंडल पर 1 लाख 29 हजार 847 रुपया जुर्माना लगाया गया है. कनीय अभियंता ने बताया उक्त आरोपियों के द्वारा चोरी से विद्युत का उपभोग किया जा रहा था, जिसपर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version