मानसिक स्वास्थ्य पर पांच गांवों के 187 लोगों को किया जागरूक

मानसिक स्वास्थ्य पर पांच गांवों के 187 लोगों को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:29 PM

कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र के कुसुमजोरी, दहगिलवा, अमजोरा, कुरुमटांड़ व भैरोगंज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें महिलां विद्यार्थियों को दलित मुक्ति मिशन के निदेशक सह प्रशिक्षक द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया. सर्वप्रथम परिचय सत्र में श्री रौशन ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति की भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक व सामाजिक कल्याण की स्थिति है. यह व्यक्ति की क्षमता को प्रभावित करता है कि वह अपने जीवन में चुनौतियों का सामना कैसे करता है, अपने संबंधों को कैसे बनाता और बनाए रखता है. अपने जीवन को कैसे सार्थक व अर्थपूर्ण बनाता है. उक्त कार्यशाला में विभिन्न गांवों से कुल 187 लोगों ने भाग लिया. इस अवसर वार्ड सदस्य रूबी देवी, शिक्षक देवराज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दास, सावित्री बाई माता समिति की नेत्री वंदना देवी, कुसमी देवी, खिरिया देवी, जीविका सदस्य रूबी देवी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने न केवल सक्रिय रूप से भाग लिया, बल्कि अभियान की सराहना करते हुए स्वस्थ रहने के लिए चिंता, डर, भयमुक्त होकर जीवन संवारने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version