Banka news : प्राकृतिक आपदा से बचाव को लेकर छात्राओं को किया जागरूक
इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में छात्राओं को प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप बाढ़ एवं एक्सीडेंटल केस में राहत व बचाव को लेकर जागरूक किया गया
चांदन. डीएम अंशुल कुमार के आदेशानुसार 9वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बिहटा बिहार के कमांडर गौतम कुमार चन्द्रवंशी व उनके पांच सहयोगियों के नेतृत्व में चांदन में इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में छात्राओं को प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप बाढ़ एवं एक्सीडेंटल केस में राहत व बचाव को लेकर जागरूक किया गया. जिसमें स्टेप वाइज सीपीआर की जानकारी दी गयी. जिसमें बताया गया कि यदि किसी का ह्रदय गति रुक जाता है, तो उसे छः मिनट के अंदर उसके ह्रदय पर 30 बार पंप किया जाय व दो बार कृत्रिम श्वास दिया जाय, तो उसकी जान बचायी जा सकती है. साथ ही यदि किसी का सर फट गया हो, उसे अस्पताल पहुंचने में देरी हो रही है, तो उसे पहले उठाकर समतल जगह पर बैठकर उसका खून बंद करना चाहिए. बाढ़ में फंस जाने की स्थिति में घर में प्लास्टिक की खाली बोतलों को शरीर में बांध कर सही स्थान तक पहुंचा जा सकता है. इस क्रम में डीजेस्टर मैनेजमेंट किट का भी वितरण किया गया. इस मौके प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह, शैलेंद्र कुमार, मनीष कुमार रमेश कुमार मंडल, उमेश कुमार, दिलीप कुमार, ओमप्रकाश, चंचला कुमारी, पूजा कुमारी, स्वाती कुमारी, प्रीति कुमारी, राजकुमार, सूर्येस्ट, चिंतामनी आलम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है