Loading election data...

कुरीतियों के विरुद्ध महिलाओं को किया जागरूक

उड़ान परियोजना के तहत सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 8:42 PM

बांका. महिला एवं बाल विकास निगम बिहार सरकार, यूनिसेफ व प्रथम संस्था के संयुक्त तत्वावधान द्वारा गुरुवार को सदर प्रखंड के लखनोडीह व लककड़ीकोला पंचायत में उड़ान परियोजना के तहत सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. और बालक व बालिकाओं के बीच बाल विवाह, बाल श्रम, शिक्षा, दहेज प्रथा, लिंग भेदभाव आदि विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया. इस दौरान महिलाओं को कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक करते हुए बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. इस मौके पर विकास मित्र इंदु देवी, रूबी देवी, किशोर-किशोरी समुदाय के सदस्य, जीविका दीदी, स्थानीय शिक्षक, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक पंकज कुमारव ग्रामीण मौजूद थे.

स्टेट फुटबॉल में बांका ने खगड़िया को पराजीत कर जीता ट्राफी

बांका. गत 17 से 24 अक्टूबर तक खगड़िया में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर 19 फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बांका में खगड़िया को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से पराजित कर ट्राफी जीत ली है. बताया गया कि बांका टीम अब बिहार टीम का नेतृत्व करेगी. और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फुटबॉल टीम में हिस्सा लेगी. जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट में सभी 38 जिलों के टीम ने हिस्सा लिया था. बांका टीम की इस जीत पर डीएम अंशुल कुमार व जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार ने बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकानाएं दी है. उधर डीएम ने कहा है कि खेल को बढ़ावा देने के लिए जिले के खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है. ताकि जिले के खिलाड़ी अपने जिला का नाम रोशन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version