अज्ञात वाहन के धक्के से विक्षिप्त की मौत
अज्ञात वाहन के धक्के से विक्षिप्त की मौत
बाराहाट. थाना क्षेत्र के बिरनीगड़िया गांव के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक अज्ञात वाहन के धक्के से विक्षिप्त की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वीर किशोर सिंह उम्र 40 साल पिता स्व. ज्वाला प्रसाद सिंह ग्राम बिरंगढ़ के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक मृतक काफी अरसे से मानसिक विकृति से परेशान था. अचानक वह मंगलवार की सुबह जब मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया तो तत्काल उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. लेकिन परिजनों ने किसी भी प्रकार के कानूनी प्रक्रिया से इनकार किया. जिसके बाद पुलिस बेरंग लौट गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गयी है. हालांकि संबंध में किसी भी पक्ष के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है