15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: लॉकडाउन में छात्रा को लेकर फरार हुआ शिक्षक, मद्रास पुलिस ने बांका में आरोपित के पिता को गिरफ्तार किया

बिहार के बांका में मद्रास पुलिस ने एक शिक्षक के पिता को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा के अपहरण का मामला जानिए..

बिहार के बांका जिला में नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर फरार हुए नियोजित शिक्षक को मद्रास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी सहित तीन सदस्यीय टीम ने बौंसी थानाध्यक्ष और पुलिस की मदद से छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया था. नियोजित शिक्षक के पिता डहुआ गांव निवासी अलाउद्दीन उर्फ इश्तियाक अंसारी हैं.

छात्रा को शादी की नीयत से लेकर फरार हुआ

जानकारी के अनुसार करीब आठ माह पूर्व उत्क्रमित मध्य विद्यालय डहुआ उर्दू के नियोजित शिक्षक सद्दाम अंसारी के द्वारा नाबालिग छात्रा को शादी की नीयत से लेकर फरार हो गया था. घटना 3 जून की है. मामले में छात्र के माता-पिता के द्वारा मद्रास के तिरुपुर जिला के उठुकुलि थाना में इसके लिए प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी.

लॉकडाउन में प्रेम जाल में छात्रा को फंसाया

बताया जाता है कि छात्रा विद्यालय में पढ़ने के साथ-साथ शिक्षक के गांव स्थित प्राइवेट कोचिंग में पढ़ती थी. बौंसी बाजार के स्कूल से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा देने के बाद पिता उसे लेकर मद्रास चले गए थे .मद्रास के एक इलाके में वह मस्जिद में इमाम का काम करते हैं. बताया जाता है कि लॉकडाउन के क्रम में कथित शिक्षक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया था. और उसकी एक सहेली के जरिए बात कर मद्रास पहुंच गया और वहां से उसे लेकर फरार हो गया था.

ALSO READ: भागलपुर में जिस प्रेमिका के लिए परवेज जान देने को था तैयार, शादी के बाद बेरहमी से उसे मौत के घाट उतारा

तीन बच्चों का पिता है आरोपित शिक्षक, वेतन रोका गया

घटना के बाद तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद ईशा ने भी कार्रवाई करते हुए शिक्षक के वेतन पर रोक लगा दी थी और इसकी सूचना भी वरीय पदाधिकारी को दे दी थी. बताया जाता है कि तीन बच्चों का पिता शिक्षक करीब 40 वर्ष का है. जिसने नाबालिक को झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया था. घटना के आठ माह बीत जाने के बाद भी आरोपी शिक्षक ने अब तक जमानत नहीं कराई है और वह फरार चल रहा है.

शिक्षक के पिता को भी आरोपित बनाया

उधर मद्रास के न्यायालय में नाबालिक छात्रा ने 164 के बयान में शिक्षक के पिता को भी आरोपित बनाया है. जिसके आधार पर मद्रास पुलिस ने कार्रवाई कर बौंसी पुलिस की मदद से शिक्षक के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बांका न्यायालय में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के बाद उसे अपने साथ ले गई है.

बौसी थानाध्यक्ष बोले…

इस संबंध में पूछे जाने पर बौसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया मद्रास पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें