माघी दुर्गापूजा शुरू, भलुआकुरा पंडाल से निकाली कलश यात्रा
माघी दुर्गापूजा शुरू, भलुआकुरा पंडाल से निकाली कलश यात्रा
कटोरिया. प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत केंदुआटांड़-बीचकौड़ी एवं बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत भलुआकुरा गांव स्थित पूजा पंडाल में गुरुवार को माघी दुर्गापूजा कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. भलुआकुरा गांव स्थित माघी वैष्णवी दुर्गापूजा पंडाल से कलश-स्थापन को लेकर रथ व बैंड-बाजे के साथ भव्य कलशशोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें 108 कन्याओं व महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूजा पंडाल से बाघमारी गांव स्थित टूटलाहा बांध तट पर पहुंची कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के कलश में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरवाया गया. आचार्य भूदेव पांडेय ने पूजक उपेंद्र यादव व उनकी धर्मपत्नी संजू देवी के हाथों पूजन-कार्य संपादित कराया. माघी नवरात्र के प्रथम दिन पूजा पंडाल में कुंवारी कन्या पूजन व भोज का भी आयोजन हुआ. आयोजन को सफल बनाने में बड़वासिनी पंचायत के मुखिया अमलेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि त्रिभुवन कुमार उर्फ टुनटुन यादव, महेश्वरी यादव, अशोक यादव, अंशु सिंह, चंदन सिंह, कपिलदेव मंडल, मिथिलेश यादव, संजय यादव, राजेंद्र यादव, मुकेश यादव, प्रिंस कुमार सहित अन्य श्रद्धालु अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हड़हार पंचायत के केंदुआटांड़-बीचकौड़ी गांव स्थित माघी दुर्गापूजा पंडाल में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना हुआ. कलश-स्थापन व नवरात्र पाठ में पंडित राम नारायण मिश्र उर्फ महाराज जी, बसंत नारायण मिश्र व दीपक पांडेय द्वारा आचार्य गिरधारी झा व उनकी धर्मपत्नी कुमारी अंजना झा के हाथों पूजन-कार्य कराए जा रहे हैं. यहां आयोजन में पूजा कमिटी के सभी पदाधिकारी व सक्रिय सदस्यों के अलावा स्थानीय ग्रामवासी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है