पर्व को लेकर 18 जगहों पर पुलिस के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में दिवाली, काली पूजा व छठ पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर 18 जगहों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों काे प्रतिनियुक्ति किया गया है.
शंभुगंज. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक डा. सत्यप्रकाश के संयुक्त आदेश से शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में दिवाली, काली पूजा व छठ पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर 18 जगहों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों काे प्रतिनियुक्ति किया गया है. संयुक्त आदेश में जिला के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) मनोज कुमार, थाना सुरक्षित एवं गश्ती बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी. बसबिट्टा काली मंदिर पर दण्डाधिकारी बीएओ चितरंजन चौधरी, कमरडीह पूर्व टोला में बीपीआरओ रौनक कुमार झा, कमरडीह पश्चिमी टोला में बीसीओ अमर कुमार, कर्णपुर में एमओ भुपेंद्र सिंह, रायपुरा बदुआ नदी पर मनरेगा जेई अनिरुद्ध कुमार सिंह, शंभुगंज बाजार पंचायत सचिव श्रवण कुमार पासवान, श्यामपुर डाका में मनरेगा जेई संजय किरण, विष्णुपुर में पंचायत सचिव विनय कुमार मुर्मू, धरमपुर में पंचायत सचिव राजीव कुमार पांडेय, बड़ी भरतसिला में पंचायत सचिव नागेन्द्र कुमार, पिपरा भागवतचक में पंचायत सचिव सुर्यदेव कुमार, कुन्नथ में राजस्व कर्मचारी विश्वजीत कुमार चौहान, बसुहारा में पंचायत सचिव प्रभाकर कुमार भगत, बैदपुर में राजस्व कर्मचारी लोकेश कुमार, कसबा में राजस्व कर्मचारी हरिनंदन कुमार सिंह, चटमा बाजार में राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार एवं छतहार में राजस्व कर्मचारी सुबोध झा का प्रतिनियुक्ति किया गया है. वहीं जिला से ही कुछ जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि कुछ जगहों पर थाना स्तर से प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है