Loading election data...

शहर सहित सभी छठ घाटों पर मौजूद रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस कर्मी

शहर के सभी 14 छठ घाटों पर नगर प्रशासन के द्वारा अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:16 PM

बांका. शहर के सभी 14 छठ घाटों पर नगर प्रशासन के द्वारा अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. शहर में मुख्य रूप से चांदन नदी स्थित भयहरण स्थान छठ घाट, तारा मंदिर, एमआरडी, विजयनगर, सैजपुर, केवलडीह, एकसिंघा, विदायडीह, अलीगंज गैस गोदाम के समीप, संत जोसेफ स्कूल मानिकचक, देवदा आदि छठ घाटों पर 42 अस्थाई चेजिंग रूम बनाया गया है. जबकि महिलाओं के लिए अस्थाई शौचालय भी बनाया गया है. प्रत्येक खतरनाक छठ घाटों पर 2-2 गोताखोर की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. नगर सभापति अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि सभी छाटों व उनके पहुंच पथों की साफ सफाई कराया गया है. स्वच्छता को लेकर जगह जगह होर्डिंग भी लगायी गयी है. खरना के बाद सभी घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. उधर कई स्वयंसेवी संस्था व नवयुवक संघ की ओर से भी छठ घाट पर व्रतियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किये गये हैं. यहां तक कि छठ घाट पर दूध व गंगा जल का भी वितरण किया जायेगा. उधर खरना को लेकर विभिन्न घाटों पर व्रती एवं उनके परिजन पहुंचकर स्नान करते दिखे.

खतरनाक छठ घाटों की गयी है बैरीकेडिंग

जिले भर में प्रशासनिक दृष्टिकोण से कुल 48 छठ घाटों को चिन्हित किया गया है. जिसके अंतर्गत अमरपुर में 6, बांका में 9, शंभुगंज 3, फुल्लीडुमर 7, कटोरिया व बौंसी में 1-1, बेलहर व चांदन में 2-2, धौरेया 11, रजौन में 9 छठ घाट शामिल हैं. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर सभी छठ घाटों पर लाल कपड़ा से बांस व बल्ला लगाकर बैरीकैटिंग करवाई गयी है. साथ ही सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को लगातार अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. उधर डीएम व एसपी डा. सत्यप्रकाश ने छठ पूजा के दौरान आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ टीम को अलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस कर्मियों को लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version