प्रतिनिधि बौंसी. निराला सेवा समिति के द्वारा निकेश्वर नाथ महादेव का 20वां महाभिषेक आज किया जायेगा. मालूम हो की नगर पंचायत के मधुसूदन मंदिर समीप सुप्रसिद्ध निकेश्वर नाथ शिवलिंग का पिछले 20 वर्षों से मस्तकाभिषेक और महा श्रृंगार पूजा का आयोजन किया जा रहा है. सावन की तीसरी सोमवारी को यहां पर बृहद पैमाने पर यह धार्मिक आयोजन किया जाता है. आयोजन को लेकर समिति सदस्यों के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. निराला सेवा समिति से जुड़े अजय साह, रंजीत साह, कौशल बजाज, पिंटू सर्राफ, कौतुक बजाज सहित अन्य ने बताया कि भारी मात्रा में फूल, फल, बेल पत्र , गंगाजल , दूध ,दही ,भस्म, अबीर इत्यादि का उपयोग भगवान शिव के इस पूजन में किया जाएगा. जिसके लिए झारखंड व बंगाल से फल ,फूल वह विशेष सामग्री मंगाई जा रही है. मंदिर की रंगाई ,पुताई के अलावा उसे आकर्षक रंगीन लाइटों से सजाया गया है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बिहार ,झारखंड समेत विभिन्न जगहों से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है