23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादेव टीम ने सोनू एलेवन पर दर्ज की जीत

डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप में मंगलवार को पटना एकादश महादेवपुर और सोनू एलेवेन के बीच मैच खेला गया.

बांका. डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप में मंगलवार को पटना एकादश महादेवपुर और सोनू एलेवेन के बीच मैच खेला गया. आरएमके स्कूल मैदान आयोजित मैच में टाॅस जीतकर महादेवपुर टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. सोनू अलेवन की पूरी टीम 19.1 ओवर खेलकर 103 रन पर ऑल आउट हो गयी. सोनू अलेवन के पुनीत ने सर्वाधिक 23 रन बनाये. महादेवपुर के गेंदबाज कार्तिक पांडेय ने 3.1 ओवर में मात्र 11 रन देकर चार विकेट लिये और आदर्श कुमार ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट झटके. जबाब में उतरी महादेवपुर टीम ने मात्र 10.4 ओवरों में पांच विकेट पर 107 रन बनाकर कुल 5 विकेट से मैच जीत लिया. महादेवपुर के बल्लेबाज अमित कुमार ने मात्र 19 गेंदों में सर्वाधिक 44 रन बनाये. सोनू अलेवन के गेंदबाज पुनीत और मोनू ने दो-दो विकेट लिये. मेन आफ द मैच का अवार्ड महादेवपुर टीम के गेंदबाज कार्तिक पांडेय को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिये बांका के वरिष्ठ क्रिकेट अंपायर रंजीत राय ने प्रदान किया. मैच में निर्णायक की भूमिका रंजीत राय और सरफराज ने निभाई. स्कोरर का दायित्व मदन कुमार, व आयुष कुमार ने निभाया. सावन सिंह ने उद्घोषक की जिम्मेदारी निभायी. बुधवार को देवघर व खगड़िया के बीच मैच खेला जायेगा. इस मौके पर शिवनारायण झा, सुबोध झा, कन्हैया चैहान, रंजीत यादव, गौरव किशोर झा, सावन सिंह, प्रदीप भगत, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, चंदन चैधरी, अंजनी मिश्रा, संजय मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें