महादेवपुर एलेवन ने भागलपुर टीम को किया पराजित
महादेवपुर एलेवन ने भागलपुर टीम को किया पराजित
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के महादेवपुर स्टेडियम में चल रहे शहीद पंकज मेमोरियल क्रिकेट कप 2005 का चौथा लीग मैच अल हुसैनी भागलपुर एवं महादेवपुर एलेवन टीम के बीच खेला गया. महादेवपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए भागलपुर टीम को आंमत्रित किया. भागलपुर टीम के खिलाड़ी सैफ के 53 रन तथा अबु तल्हा के 35 रनो की बदौलत 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. गेंदबाजी करते हुए महादेवपुर टीम के खिलाड़ी राकेश एवं दिनेश ने 3-3 विकेट लिये. बल्लेबाजी करने उतरी महादेवपुर टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीत लिया. महादेवपुर टीम के खिलाड़ी दिवाकर कुमार ने 6 गेंदो पर छह छक्के लगाकर दर्शको का मन मोह लिया. टीम के अन्य खिलाड़ी बिट्टु कुमार ने 35 गेंदो पर 65 रनों की नाबाद पारी खेली. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिट्टु कुमार को आयोजन समिति के अध्यक्ष सह व्यवस्थापक आयुष देव द्वारा दिया गया. मैच में अंपायर की भुमिका शुभम देव, संचित सिंह, कमेंटेटर की भुमिका बमबम राय, गोपाल शर्मा तथा स्कोरर में आशुतोष राय तथा अभिषेक देव मौजूद थे. इस मौके पर आयुष राय, रमन राय, नयन देव, छोटू देव, रणवीर राय समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है