13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फागा में हो रहा महारुद्र यज्ञ, लग रही श्रद्धालुओं की भीड़

यज्ञ स्थल पर कई देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित

बौंसी.

महात्मा भोली बाबा की जन्मस्थली फागा गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप आयोजित महारुद्र यज्ञ का गुरुवार को समापन हो जायेगा. मालूम हो कि इस धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ 7 मई को किया गया था. बुधवार को नौवें दिन यज्ञ हवन कार्यक्रम में दोपहर तक क्षेत्र के विभिन्न गांव से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर यज्ञ स्थली की परिक्रमा की. हवन कुंड में आहुति दी. यज्ञ स्थल पर कई देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है. सुबह से लेकर दोपहर तक यज्ञ हवन का कार्य किया गया. जबकि संध्या बेला में देश के विभिन्न जगहों से पहुंचे विद्वान साधु संतों द्वारा प्रवचन किया गया. उत्तर प्रदेश से आये ओमप्रकाश बाबा, ग्रामीण अशोक मिश्रा, नवल मिश्रा, रमेश बाबा, कृष्ण देव चौधरी, प्रकाश मिश्रा यज्ञ को सफल बनाने में लगातार अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. समिति के सदस्यों ने बताया कि 7 मई से 17 मई तक आयोजित महारुद्र यज्ञ का समापन कल कर दिया जायेगा. यज्ञ के दौरान विशेष भोग का प्रसाद बनाकर श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया. यज्ञ में मुख्य रूप से गोपाल चौधरी सपत्नीक मुख्य भूमिका में हैं. उड़ीसा से आये पंडित आचार्य सुभाष पांडे, वाराणसी उत्तर प्रदेश से आये शास्त्री विकास जी, शंभू शास्त्री जी, शास्त्री रवि पांडे, शास्त्री शुभम पांडे, नीरज शास्त्री जी, अभिषेक पांडे, धर्मेंद्र पांडे, वृंदावन श्रीधाम से राजाराम पांडे, अयोध्या से राम जानकी दास जी महाराज, देवघर से दिवाकर पांडे महारुद्र यज्ञ में पंडित की भूमिका में हैं. यजमान के रूप में यज्ञ समिति अध्यक्ष अशोक मिश्रा, रंजू देवी, राजेंद्र सिंह, अनुपम सिंह, कृष्ण देव चौधरी, अजय चौधरी, प्रकाश मिश्रा, इनो दुबे, कौशल मिश्रा, शिवजी महतो, सुरेंद्र महतो, हृदय यादव, अनिल चौधरी, अरुण मंडल मुख्य यजमान दिलीप महतो पति-पत्नी के साथ यज्ञ स्थल पर हवन कार्य में लगे हुए हैं. यज्ञ कार्यकर्ता पंकज दुबे, रमेश यादव, श्याम मिश्रा, मिथिलेश महतो, प्रीतम, रोशन, कारु यादव, रमेश यादव, विक्की राय, इनु यादव आदि सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें