पूर्णाहुति हवन के साथ महारुद्र यज्ञ का समापन आज

फागा गांव में हो रहे 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आज विधिवत समापन हो जायेगा. आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि पूर्णाहुति हवन के साथ ही यज्ञ का आज समापन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:36 AM

बौंसी(बांका).फागा गांव में हो रहे 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आज विधिवत समापन हो जायेगा. आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि पूर्णाहुति हवन के साथ ही यज्ञ का आज समापन होगा. गुरुवार को यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा और हवन कुंड का धुआं लगाने के लिए बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु वहां जमा होने लगे. यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं की बनी दर्जनों मूर्ति का दर्शन और पूजन भी श्रद्धालुओं के द्वारा किया जा रहा है. दूर-दराज के गांव से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे तथा यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. यज्ञ स्थल पर लगे मेला को देखने के लिए भी भारी भीड़ मौजूद थी. जानकारी हो कि अयोध्या और वाराणसी से आये विद्वान पंडितों के द्वारा यहां के लोगों को पूजा-पाठ, हवन पूजन, यज्ञ करने का मार्गदर्शन मिला. रात्रि में भागवत कथा और रामलीला का आयोजन किया गया है. यज्ञ स्थल पर 11 दिवसीय भंडारा भी लगातार चालू है. मालूम हो कि महान संत महात्मा भोली बाबा सरकार का जन्म भी यहीं हुआ था. महात्मा भोली बाबा को फागा के सरस्वती मंदिर से ज्ञान प्राप्त हुआ था. बाबा आश्रम में भी 11 दिनों से सीताराम धुन अखंड कीर्तन हो रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के मुखिया हरिहर यादव, यज्ञ समिति के अध्यक्ष अशोक मिश्रा, कारू दफेदार, ईनो यादव सहित अन्य लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version