Mahashivratri 2022: बिहार में महाशिवरात्रि पर आकर्षक ढंग से सजे सभी शिवालय, आज निकलेगी शिव बारात
Bihar Mahashivratri 2022: शिवरात्रि के दिन बेहद खास माना गया है. इस दिन भक्त भोलेनाथ की पूजा और व्रत करते हैं. शिवपुराण के अनुसार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहा जाता है.
बांका. महाशिवरात्रि को लेकर जिलेभर के शिवालय में पूजा-अर्चना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंदिरों का रंग-रोगन व अन्य कार्य पूरा कर लिया गया है. शहर के भयहरण स्थान, शिवाजी चौक स्थित शिव मंदिर, पंचमुखी मंदिर, बाबुटोला स्थित महादेव मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किया गया है. आज शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगेंगी.
वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार शिवरात्रि के दिन बेहद खास माना गया है. इस दिन भक्त भोलेनाथ की पूजा और व्रत करते हैं. शिवपुराण के अनुसार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि की रात आध्यात्मिक शक्तियां जागृत होती हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन ज्योतिष उपाय करने से आपकी सभी परेशानियां खत्म हो सकती है.
महाशिवरात्रि पर आज निकलेगी बरात
महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को शहर में भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. शहर के भयहरण स्थान के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के कई मंदिरों से निकलने वाली शिव बरात में भूत-बैतालों के साथ दर्जनों झांकियां निकाली जायेंगी. झांकियों को सजाने का काम सोमवार की शाम से शुरू हो गया था. देर रात तक कलाकार झांकियों के निर्माण में जुटे थे. दोपहर बाद मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकलेगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: मंदिर परिसर पहुंचेगी.
Also Read: Mahashivratri 2022: ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से दूर हो जाते हैं कष्ट, जानें ये प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग
महाशिवरात्रि आज, तैयारी पूरी
किशनगंज. महाशिवरात्रि पर जिले के शिव मंदिरों में सजावट का काम पूरा हो गया. मंदिरों को बिजली की झालरों से सजाया गया है. शहर के भूतनाथ धाम, ढेकसरा शिव मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, रेलवे कॉलनी शिव मंदिर, डे मार्केट, रेलवे कॉलनी के अलावे ठाकुरगंज के हरगौरी मंदिर में आकर्षक सजावट की गयी है. भगवान शिव और पार्वती के विवाह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को पूरे दिन मंदिरों और शिवालयों की साफ-सफाई, साज-सज्जा और सजावट का काम चलता रहा.