महौता ने हुसैनाबाद टीम को 90 रनों से हराया
महौता ने हुसैनाबाद टीम को 90 रनों से हराया
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के महादेवपुर स्टेडियम में आयोजित शहीद पंकज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 कप का दूसरा लीग मैच अंकित एलेवन महौता व गाजी एलेवन हुसैनाबाद भागलपुर टीम के बीच खेला गया. महौता टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाये. जिसमें टीम के खिलाड़ी वरुण कुमार ने 47 एवं चंदन कुमार ने 45 रनों का योगदान दिया. जवाबी पारी में उतरी हुसैनाबाद भागलपुर टीम 203 रनों पर ही सिमट गयी. हुसैनाबाद टीम के खिलाड़ी इमरान ने नाबाद 83 रनो की पारी खेली. आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच का खिताब महौता टीम के खिलाड़ी वरुण कुमार को दिया. प्रतियोगिता के दूसरे लीग मैच का उद्घाटन समाजसेवी गोपाल शर्मा ने किया. मैच में अंपायर की भूमिका में बिट्टु कुमार व दीपक झा, स्कोरर में आशुतोष कुमार व बालकृष्ण कुमार एवं उदघोषक की भूमिका में गोपाल शर्मा व आयुष देव मौजूद थे. इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है