अमरपुर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को पूरी मेहनत के साथ निष्पादित कर रही है. लेकिन विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं का आर्थिक व मानसिक तरह से शोषण किया जा रहा है. जिस कारण सेविकाएं भयमुक्त तथा कर्मठता से कार्य नहीं कर पा रही है. संघ के द्वारा आये दिन बिहार सरकार तथा विभाग के अधिकारियों से आंगनबाड़ी सेविकाओं को साधनयुक्त बनाने की मांग किया जा रहा है. लेकिन अब तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि सेविकाओं को फाइव जी मोबाइल देने, प्रतिवर्ष चार हजार की राशि मोबाइल रिचार्ज के लिए देने, सेविकाओं का महिला पर्यवेक्षिका में पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने, सेविकाओं को बीएलओ कार्य से मुक्त रखने, पोषाहार की चावल का उठाव का भाड़ा देने एवं मीनू के अनुसार केंद्रों में बर्तन मुहैया कराने आदि मांगें शामिल है. बाद में संघ के द्वारा अपनी मांगों का एक ज्ञापन सीडीपीओ को सौंपा गया. इस मौके पर रंजु कुमारी, राजकुमारी, सोनी कुमारी, नुतन मिश्रा, चंपा कुमारी समेत अन्य सेविकाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है