स्थानीय ग्रामीणों व अग्निशामक दल के सहयोग से आग पर पाया गया काबू कटोरिया. कटोरिया बाजार के सुईया रोड स्थित प्रेमनगर व कांवरिया धर्मशाला के बीच स्थित एक साइकिल दुकान में शनिवार की देर शाम भीषण आग लग गयी. स्थानीय ग्रामीणों व अग्निशामक दल द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस अग्निकांड में लगभग पांच लाख रुपये से भी अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. अग्निकांड के दौरान घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घटना के समय गृहस्वामी संजय उर्फ बबलू वर्णवाल पिता स्व. चंद्रिका मोदी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी घर से बाहर ही थे. पीड़ित संजय वर्णवाल उर्फ बबलू वर्णवाल की पत्नी अपनी छोटी बेटी के साथ बड़ी बेटी के ससुराल गई थी. जबकि शाम के समय पीड़ित गृहस्वामी किसी काम से बाजार गया हुआ था. इसी बीच दुकान में भीषण आग लग गई. अग्निकांड की सूचना पर अगल-बगल के जुटे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. फिर अग्निशामक वाहन के कर्मियों ने भी मोर्चा संभालते हुए मोटर-प्रेशर पाइप के साथ पानी डालने का कार्य शुरू किया. काफी देर बाद आग बुझायी जा सकी. स्थानीय ग्रामीणों व दमकल कर्मियों के साहस व प्रयास के कारण ही आग की लपट को अगल-बगल के घरों में फैलने से रोका जा सका. पीड़ित गृहस्वामी ने अंचलाधिकारी से अग्निकांड की जांच व उचित मुआवजा व राहत सामग्री प्रदान करने की मांग की है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों ने अग्निकांड पर दु:ख प्रकट करते हुए पीड़ित गृहस्वामी को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है