पंडाल में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर करें सुदृढ़ व्यवस्था

आगामी दुर्गापूजा त्योहार के दौरान आपसी प्रेम, सदभाव, सांप्रदायिक सौहार्द व विधि व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के उद्येश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 10:21 PM

कटोरिया. आगामी दुर्गापूजा त्योहार के दौरान आपसी प्रेम, सदभाव, सांप्रदायिक सौहार्द व विधि व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के उद्येश्य से बुधवार को कटोरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. इंस्पेक्टर बबलू कुमार की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने की. बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल अठारह जगहों पर दुर्गापूजा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. उपस्थित पूजा कमिटी के पदाधिकारियों व सदस्यों से कहा कि पूजा पंडाल व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था रखें. पूजा स्थल पर सीसीटीवी, बालू से भरी बाल्टी व सक्रिय वोलेंटियर रखें. दर्शन व पूजा-अर्चना को लेकर अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार रखें. ताकि भीड़ नियंत्रित रहे. बिजली का तार कटा या लीक नहीं रहे, मजबूत बांस से बैरिकेडिंग करें. भक्ति जागरण के नाम पर अश्लील गाना या डांस की अनुमति नहीं रहेगी. डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. विसर्जन के दौरान लाइसेंसधारी साथ चलें. तालाब या पोखर में खतरे के निशान से उपर पानी के कारण पूरी सावधानी बरतें, ताकि किसी भी तरह डूबने जैसी घटना घटित नहीं हो. इस मौके पर थाना के अवर निरीक्षक सुभाष पासवान, पुअनि रितेश कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, मुखिया प्रतिनिधि परमानंद यादव, अखिलेश्वर यादव, वार्ड पार्षद बासुदेव पंडित, जमाल अंसारी घोरमारा, अवधेश सिंह, तस्लीम अंसारी, हरेश सिंह, भवानी नाग, उमेश यादव, ठाकुर कुंदन सिंह, निलेश सिंह, अरूण यादव, हरेंद्र सिंह, दिनेश मुर्मू, चंद्रकिशोर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version