सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देना करें सुनिश्चित. डीएम

मदरसा के इमाम व प्राधानाचार्य को बुलाकर मदरसे का निबंधन करवाने का निर्देश दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:52 PM
an image

बांका. जिला समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सभी विभागीय अधिकारी सहित कर्मी मौजूद थे. इस दौरान विभागीय योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाना है. प्रत्येक पंचायतों में 10-10 भूमिहीन लाभुकों के बीच पर्चा निर्गत किया जाना है. इसके लिए सीओ सहित संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. वहीं 20 भूमिहीनों को पीएम आवास योजना का लाभ देने, मनरेगा एवं 15वीं वित्त योजना के तहत निर्माणाधीन कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण 30 अक्टूबर तक पूरा करने की बात कही. प्रत्येक प्रखंडों में 10 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण पूरी करने, प्रत्येक पंचायतों में एक खेल मैदान सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए भूमि चिन्हित करते हुए एनओसी निर्गत करने का निर्देश दिया गया. यातायात की समस्या को देखते हुए अमरपुर, शंभुगंज, बेलहर, रजौन एवं बौंसी में बस स्टैंड एवं लकड़ीकोला में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निर्माण के लिए सीओ को भूमि चिन्हित करने की बात कही. इसके अलावा सभी बीडीओ को तलाकशुदा महिला को पेंशन दिलाने, मदरसा का रंग रोगन कराने, मदरसा के इमाम व प्रधानाचार्य को बुलाकर मदरसे का निबंधन करवाने का निर्देश दिया गया. अमरपुर में बाईपास निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण सहित अमरपुर, बांका, रजौन एवं बौंसी प्रखंड में निर्मित होने वाले कृृषि फॉर्म के लिए जमीन मापी कराने का आदेश दिया गया. बाराहाट व फुल्लीडुमर में सुधा मिल्क पार्लर के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने, अग्निपीड़ित एवं अन्य आपदाओं से मृत होने व्यक्तियों के आश्रितों को अविलंब अनुदान देने का निर्देश दिया गया. उधर मेरा प्रखंड मेरा गौरव के तहत पांच वीडियो क्लिप अपलोड करने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित करने की बात कही. डीएम ने कहा कि विभागीय अधिकारी समन्वय स्थापित कर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिलायें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी. बैठक में डीपीआरओ, जिला भूर्जन, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, कृषि, सहकारिता, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version