देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन में आयी खराबी

देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन में अचानक आयी खराबी के कारण कटोरिया स्टेशन पर यह ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:05 AM

कटोरिया.देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन में अचानक आयी खराबी के कारण कटोरिया स्टेशन पर यह ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही. इस दौरान ट्रेन पर सवार सैकड़ों महिला-पुरुष यात्री परेशान रहे. अधिकांश लोकल यात्रियों ने टोटो, ऑटो व बस पकड़ कर बांका की यात्रा की. फिर देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन को खोलकर कटोरिया स्टेशन में रख दिया गया. उक्त ट्रेन को करीब डेढ़ घंटे बाद डीजल इंजन के सहारे आगे को रवाना किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवघर से बांका, भागलपुर व सुल्तानगंज होकर जमालपुर तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन गुरुवार की शाम 17 बजकर 36 मिनट पर कटोरिया स्टेशन पर पहुंची. इसके बाद से ही ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन में खराबी आ गयी. गुरुवार की रात्रि करीब आठ बजे उक्त ट्रेन को डीजल इंजन के सहारे आगे भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version