मिर्जापुर बाजार में लोडेड कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार

शंभुगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बाजार में किसी बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने मुंगेर से आये एक अपराधी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:33 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बाजार में किसी बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने मुंगेर से आये एक अपराधी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से एक लोडेड कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है. पकड़ा गया बदमाश मुंगेर जिले के असरगंज बाजार निवासी टुन्नी ठाकुर के पुत्र पवन ठाकुर है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की मिर्जापुर बाजार में एक बदमाश अपराध की योजना से हथियार लेकर पहुंचा है. सूचना मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने पुलिस पदाधिकारी कमलेश कुमार को गिरफ्तारी के लिये भेजा. जहां से पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली तो उसके कमर से एक लोडेड कट्टा और जेब से चार कारतूस बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस के समक्ष कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. थानाध्यक्ष कुमारी सिया भारती ने बताया कि अपराधी किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए मिर्जापुर बाजार आया था. जिसको लोडेड कट्टा व चार कारतुस के साथ गिरफ्तार कर उसपर केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है. साथ ही अन्य थाना से उसके अपराधी इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version