विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, वाहन जब्त

बंधुआ कुरावा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब तीन लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:45 PM

बौंसी. बंधुआ कुरावा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब तीन लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. पीएसआई दिलीप कुमार के द्वारा आरोपी सांगा गांव निवासी चुन्नू सिंह के पुत्र सुरेश सिंह को थाना क्षेत्र के जंगली मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि मामले में मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version