Banka News : तीसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट
बेलहर थाना क्षेत्र के घोघा गांव का मामला
बेलहर.
थाना क्षेत्र के घोघा गांव की रूबी देवी ने अपने पति पर तीसरी शादी का विरोध करने पर मारपीट करने व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए थाना में एक आवेदन दिया है.पीड़िता ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि शादी के बाद पति अरविंद चौधरी से मुझे दो बच्चा, एक लड़का व एक लड़की है. पूर्व में पति ने एक शादी की थी.अब वह धोरैया हसनपुर गांव के मनोज चौधरी व चंदा देवी की पुत्री रितु देवी से तीसरी शादी करना चाहता है, जो पूर्व से ही दो बच्चे की मां है.तीसरी शादी का विरोध करने मारपीट करते हुए पिता से दहेज के रूप से 2 लाख रुपए लाकर देने की बात कहा जा रहा है.जबकि मेरे पिता बहुत ही गरीब व दोनों पैर से विकलांग हैं. जिसके कारण वह दहेज की पैसा नहीं दे पा रहे हैं. शादी का विरोध करने पर पति अरविंद चौधरी, श्वसुर दीप नारायण चौधरी, धौरया हसनपुर गांव के मनोज चौधरी, प्रभाकर चौधरी, दिवाकर चौधरी के द्वारा मारपीट किया जा रहा है.उधर पुलिस ने बताया है कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.रास्ता विवाद को लेकर मारपीट, थाना में शिकायत
शंभुगंज.
थाना क्षेत्र के पौकरी गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में महिला और उसकी पुत्री के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया गया. जानकारी के अनुसार पौकरी गांव के विमल दास और हीरालाल दास के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को विवाद इस कदर बढ़ गयी कि हीरालाल दास और उसका पुत्र आशीष कुमार ने विमल दास की पत्नी चंदा देवी और उसकी पुत्री छोटी कुमारी को घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए लाठी डंटा के साथ मारपीट किया, जिससे दोनों मामूली रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद जख्मी अवस्था में ही दोनों पीड़ित थाना पहुंचे और आशीष कुमार और उसके पिता हीरालाल दास सहित तीन लोगों के विरुद्ध शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आशीष कुमार और उसके पिता हीरालाल दास ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है