ससुराल आया युवक ऑटो चोरी कर हुआ फरार, पुलिस ने किया बरामद
थाना क्षेत्र के बरौथा गांव में ससुराल आये युवक ने अपने ही साला का ऑटो चोरी कर रातो रात फरार हो गया.
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बरौथा गांव में ससुराल आये युवक ने अपने ही साला का ऑटो चोरी कर रातो रात फरार हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के गेनौरी यादव का दामाद खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेयरवाशा गांव के मनोज यादव अपने ससुराल बरौथा गांव आये थे. जहां शुक्रवार की रात जब परिवार के सभी सदस्य खाना-पीना खाकर सोने चले गये तो इसी बीच दामाद मनोज यादव ने अपने ही साला छोटू कुमार का ऑटो चोरी कर अपना गांव शेयरवासा लेकर चले गये. जब सुबह सभी परिजन जगे तो दरबाजा पर से ऑटो व दामाद भी घर से गायब पाया. अपने बहनोई पर शक होने के बाद पीड़ित छोटू कुमार अपने पिता गेनौरी यादव के साथ थाना पहुंच कर ऑटो चोरी घटना की सारी जानकारी पुलिस को दिया. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुवे गेनौरी यादव के निशानदेही पर उक्त ऑटो को खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेयरवासा गांव के वीरों यादव के घर पर से बरामद कर लिया. साथ ही गेनौरी यादव के दामाद को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जहां ऑटो के साथ उसे भी पड़कर थाना लाया है. जिससे पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है. आरोपी मनोज यादव का कहना है कि वो ऑटो को पूछ कर ले गये थे, चोरी नही किये है. पुलिस ने बताया मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है