बौंसी. बौंसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 18 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में प्रयोग की जाने वाली स्कूटी भी बरामद की है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के सिमरा मोड़ के समीप से अरुण कुमार यादव के पुत्र वीरेंद्र सहवाग को गिरफ्तार किया गया है. युवक के पास से विदेशी शराब बरामद की गयी है. पुलिस ने बताया कि मामले में मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में युवक ने शराब तस्करी से जुड़े कई अहम बातें भी बतायी हैं. साथ ही प्रखंड क्षेत्र के महत्वपूर्ण शराबियों के बारे में भी जानकारी दी है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ पुलिस अवर निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह एवं थाना के सिपाही शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है