प्रतिनिधि, धोरैया. धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनचक पंचायत के कटहरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जख्मी कटहरा निवासी अशोक यादव की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि इसको लेकर कटहरा गांव निवासी बेवी देवी ने धनकुंड थाना में घर पर पहुंच कर गाली- गलौज करते हुए मारपीट किये जाने के आरोप में गांव के ही कन्हाई कुमार, अजय यादव, जयराम यादव, श्रीराम यादव, सबलेश यादव, नीरज यादव, फंटूश यादव, संतोष यादव सहित 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया है कि आरोपित हरवे हथियार व लाठी डंडा से लैस होकर घर पर आये तथा टटिया निर्मित घर को तोड़फोड़ करने लगे, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. बताया गया है कि आरोपितों ने सूचक के साथ-साथ उसकी पति की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में किये जाने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. जहां अशोक यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रंजिश का कारण जमीन विवाद है. उधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन सदमे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है