बांका. बाराहाट प्रखंड के ओरिया में जगत गुरु शंकराचार्य के परंपरा के अद्वैत स्वरूप आश्रम में सद गुरु परम पूरी महाराज जी के आश्रम परिसर में भक्त राज हनुमान महाराज के नव निर्मित मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा रविवार को किया गया. प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम, शोभा यात्रा के साथ स्वामी पूर्णानंद महाराज के देखरेख में बनारस से आये विद्वान पंडित शंकर शुक्ला के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बांका,भागलपुर, जमुई, सासाराम ,रांची से श्रद्धालु भक्त जन उपस्थित थे. स्वामी चिदानंद मुनि , साध्वी मनीषा आदि संन्यासी संतों की उपस्तिथि भी थी. भक्त राज हनुमान जी महाराज की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भजन कीर्तन व सत्संग का आयोजन हुआ, जिसमें सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक राम नारायण मंडल शिरकत करते हुए कहा कि श्रद्धालु भक्त स्वामी पूर्णानंद के अनुसार इस काल में हम सबों को सात्विक जीवन जीना चाहिए और अपने नियत कर्म को करते हुए मानव को सनातन शास्त्र का चिंतन मनन के प्रति जागरुक करना चाहिए. वह इस बार से सहमत ही नहीं अपितू अपने जीवन में भी उतारने का संकल्प लेते हैं. भजन कीर्तन व सत्संग की आश्रय लेना चाहिए. हम सबों को परोपकारी बनना चाहिए. परमार्थ की ओर हमेशा अपना लक्ष्य बनाना चाहिए. इसका बोध हमें निरंतर अपने आध्यात्मिक ग्रंथों और सत्संग से मिलता है. इस विकट कलियुग में भगवन नाम का सहारा लेकर जीवन जीना चाहिए. इस मौके पर राघवेंद्र झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है