दोस्त व उसके दो पुत्रों ने मारपीट कर एक लाख 20 हजार रूपये छीने

कटोरिया थाना क्षेत्र के मोहपत्ता गांव के समीप लालची दोस्त व उसके दो पुत्रों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर हाथ तोड़कर एक लाख 20 हजार रूपये नकदी छीन लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:33 PM

पुत्री की शादी में उपहार स्वरूप बाइक खरीदने कटोरिया जा रहा था पीड़ित

कटोरिया(बांका). कटोरिया थाना क्षेत्र के मोहपत्ता गांव के समीप लालची दोस्त व उसके दो पुत्रों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर हाथ तोड़कर एक लाख 20 हजार रूपये नकदी छीन लिया. घटना में जख्मी दिनेश यादव ग्राम सिमराकोला थाना बांका ने करीब एक माह बाद कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मोहपत्ता गांव निवासी अपने मित्र ननकेश्वर यादव व उसके दो पुत्रों लक्ष्मण कुमार व लालु कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित दिनेश यादव ने बताया है कि गत 21 अगस्त की सुबह सात बजे मोहपत्ता गांव स्थित अपने मित्र ननकेश्वर यादव के घर पहुंचा. पुत्री की शादी में गिफ्ट देने के लिए बाइक खरीदने में मित्र ने किफायत करा देने का भरोसा दिया. पीड़ित दिनेश यादव अपनी बाइक पर साथ आए बालकिशुन यादव ग्राम कनचपरा को बैठाया. जबकि मित्र ननकेश्वर यादव अपने दो पुत्रों को लेकर निकला. आधा किलोमीटर दूर जाने पर ही ननकेश्वर यादव ने बाइक रोका. फिर कहा कि तुम्हारे पास जो रूपये है, उसे निकालो. रूपये निकालने में देरी करने पर लक्ष्मण कुमार, लालू कुमार व दोनोें के पिता ननकेश्वर यादव ने पकड़ कर मारपीट करना शुरू कर दिया. साथ आए बालकिशुन यादव मौके से बाइक लेकर भाग निकला. इधर तीनों ने मारपीट करते हुए उसका एक हाथ तोड़ दिया. पॉकेट से एक लाख 20 हजार रूपये नकदी व मोबाइल भी छीन लिया. साथी बालकिशुन यादव द्वारा दिये गये सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. फिर जख्मी दिनेश यादव को बेहोशी की हालत में ही सदर अस्पताल बांका में प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज भागलपुर ले गये. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होते ही कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात भी शुरू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version