गेरुआ वस्त्र धारी कांवरियों से आकर्षक दिख रहा मंदार पर्वत
जिला के ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदार पर्वत इन दोनों गेरुआ वस्त्र धारी कांवरियों की भीड़ से आकर्षक दिख रहा है. यहां पर भी हर हर महादेव और बोल बम के नारे गूंज रहे हैं.
बौंसी.जिला के ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदार पर्वत इन दोनों गेरुआ वस्त्र धारी कांवरियों की भीड़ से आकर्षक दिख रहा है. यहां पर भी हर हर महादेव और बोल बम के नारे गूंज रहे हैं. मालूम हो कि भागलपुर उत्तर वाहिनी गंगा के सीढ़ी घाट से जल उठाकर बासुकीनाथ जाने वाले कांवरिया और सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने वाले कांवरिया वापसी में हंसडीहा-भागलपुर नेशनल हाईवे से अपने घरों की ओर जाते हैं. ऐसे में मंदार पर्वत शिखर पर विराज रहे बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने और मंदार पर्वत की ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिकता से भरपूर इस जगह पर भ्रमण करने से अपने आप को रोक नहीं सकते, यही वजह है कि इन दिनों यहां पर भारी संख्या में कांवरियों की भीड़ आ रही है, जो बिहार के विभिन्न प्रांतों के अलावे नेपाल, बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों के रहने वाले हैं. मंदार घूमने के लिए आने वाले कांवरिया रोपवे से पर्वत शिखर पर जाकर भ्रमण कर रहे हैं. रोपवे के लोअर स्टेशन और अपर स्टेशन पर इन दिनों भारी भीड़ देखी जा रही है. रोपवे कर्मियों के द्वारा सावधानी पूर्वक सभी को भ्रमण के लिए ऊपर ले जाने और वापस ले आने का कार्य किया जा रहा है. हालांकि पापहारिणी सरोवर में सीढ़ी निर्माण नहीं होने से कांवरियों को उसमें स्नान करने में परेशानी हो रही है और वह निराश हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है