ब्रेक फेल होने से मंदार का रोपवे एक सप्ताह से है बंद
ब्रेक फेल होने से मंदार का रोपवे एक सप्ताह से है बंद
बौंसी. मंदार तराई में पर्यटन विभाग से लगा रोपवे पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार रोपवे का ब्रेक फेल हो गया है. बताया जाता है कि इसमें लगा क्वाइल जल गया है. जिसकी वजह से इसके परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. भीषण गर्मी में इन दिनों मंदार आने वाले देश-विदेश के सैलानियों को पर्वत शिखर पर जाने में भारी परेशानी हो रही है. जैन श्रद्धालु रोपवे परिचालन की वजह से पर्वत शिखर स्थित जैन मंदिर आसानी से जा पाते थे. लेकिन रोपवे परिचालन बंद रहने से कई पर्यटक मंदार तराई से ही लौट जा रहे हैं. मालूम हो कि जहां गर्मी की वजह से पहले से ही रोपवे परिचालन पर असर पड़ गया है. पर्यटकों की संख्या कम रहने की वजह से रोपवे कर्मियों को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं अब इसके परिचालन पर तकनीकी खराबी की वजह से रोक लगा देने से समस्या बढ़ गई है. हालांकि इस संबंध में रोपवे प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि क्वाइल की मरम्मत के लिए कोलकाता भेजा गया है. अगले दो दिनों में परिचालन आरंभ हो सकता है.