11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह के अंदर मंदार रोपवे का परिचालन होगा पुनः आरंभ, 27 दिनों से है बंद

मंदार तराई में 9 सितंबर से बंद रोपवे का परिचालन जल्द आरंभ हो जायेगा. उम्मीद लगायी जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर इसका परिचालन आरंभ हो जायेगा.

प्रतिनिधि, बौंसी. मंदार तराई में 9 सितंबर से बंद रोपवे का परिचालन जल्द आरंभ हो जायेगा. उम्मीद लगायी जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर इसका परिचालन आरंभ हो जायेगा. शनिवार को बीएसटीडीसी के स्थानीय प्रबंधक मुकेश कुमार के द्वारा कोलकाता की कंपनी सीआरएसपीएल को रोपवे परिचालन का कार्य सौंप दिया गया है. अब कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करने के साथ-साथ अन्य कार्यों को जल्द पूरा कर इसका परिचालन आरंभ कर देगी. उम्मीद लगायी जा रही है कि दुर्गा पूजा के मौके पर सैलानी व श्रद्धालु रोपवे के जरिये पर्वत शिखर तक जा पायेंगे. रोपवे के लोअर स्टेशन स्थित कार्यालय में मजिस्ट्रेट सह सीओ रवि कुमार की मौजूदगी में यह कार्य किया गया. इसके पूर्व सीओ को सीआरएसपीएल के इंजीनियर और रोपवे प्रबंधक के द्वारा रोपवे के हैंडओवर होने वाले वस्तुओं की भी जानकारी दी गयी. मालूम हो कि इसके पूर्व रोपवे का परिचालन कोलकाता की कंपनी आरआरपीएल के द्वारा किया जा रहा था, लेकिन मेंटेनेंस नहीं होने और लगातार तकनीकी खराबी होने के कारण पर्यटन विभाग के पदाधिकारी के निर्देश पर इसके परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी. हालांकि, आरआरपीएल के द्वारा अभी तक पर्यटन विभाग को मंदार तराई का रोपवे हैंडओवर नहीं किया गया है. जानकारी हो कि सीआरएसपीएल कंपनी ही राजगीर में रोपवे का परिचालन कर रही है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि अब मंदार का रोपवे परिचालन जल्द बेहतर तरीके से आरंभ हो जायेगा. इस मौके पर कंपनी के इंजीनियर रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें