मंजू बनी राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष, रंभा भारती को प्रधान महासचिव की मिली कमान

मंजू बनी राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष, रंभा भारती को प्रधान महासचिव की मिली कमान

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2020 11:13 PM

बांका : राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. उर्मीला ठाकुर ने बांका जिला राजद महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर मंजू देवी एवं जिला प्रधान महासचिव पद पर रंभा भारती को मनोनीत किया है. इस बावत उन्होंने पत्र जारी करते हुए दोनो पार्टी अधिकारियों को पार्टी की नीति सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की है. साथ ही पार्टी की सांगठनिक मजबूती के लिए व्यापक स्तर पर आमजनों की समस्याओं को सुलझाने की बात कही है.

उधर उनके मनोनयन पर पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, विधायक रामदेव यादव, विधायक स्वीटी सीमा हेंम्ब्रम, जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर, प्रवक्ता प्रमोद राउत, प्रधान महासचिव मिठन यादव, लालमोहन सिंह चंद्रवंशी, अबुल हासिम, जफरुल होदा, परवेज अहमद, शंभु कुशवाहा, बालमुकुंद मंडल, राजीव कुशवाहा, दीपनारायण यादव, अनिरुद्ध यादव आदि ने खुशी जाहिर की है.

दो शराबी गिरफ्तारपंजवारा. थाना क्षेत्र के कचमचिया बालू घाट के समीप बगीचे में शराब पी रहे दो शराबियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस गिरफ्त में आये शराबी थाना क्षेत्र के लीलातरी गांव निवासी कमलेश्वरी पासवान एवं पंजवारा थाना क्षेत्र के बैदाचक निवासी सुरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है.

थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि रविवार देर शाम शराब पी रहे दो शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि कुछ शराबी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़े गये शराबियों के पास से 5 लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद हुई है. मेडिकल जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि की है. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version