जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े कई मामले का हुआ निष्पादन

जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े कई मामले का हुआ निष्पादन

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:05 PM

फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर व खेसर थाना परिसर में शनिवार को सीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुई. फुल्लीडुमर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में इंटहरी गांव निवासी परमानंद देव व राज किशोर देव व फुल्लीडुमर निवासी सरयुग तुरी के बीच रास्ता विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई की गयी. मौके पर सीओ द्वारा अंचल अमीन से संबंधित जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया. वहीं तेलियामोड़ निवासी अर्जुन यादव एवं पिंटू, यादव, विष्णु यादव, दिलीप यादव के बीच चल रहे भूमि विवाद से संबंधित मामले में कागजातों का अवलोकन किया गया. जिसके बाद सीओ द्बारा दोनों पक्षों को सक्षम प्राधिकार में मामला दर्ज करने का आदेश दिया. इसके अलावा तीनमुंडा निवासी रेणु देवी बनाम महेश साह के बीच चल रहे भूमि विवाद के मामले में भी दोनों पक्षों को सक्षम प्राधिकार में मामला दायर करने का आदेश दिया. वहीं मंझली कुशाहा निवासाी प्रमिला देवी वो सकुनी देवी एवं उर्दूवारी निवासी ब्रहमदेव यादव व इंद्रदेव यादव के बीच चल रहे जमीन विवाद के मामले में अंचल अमीन के द्वारा संबंधित जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया गया. वहीं फुल्लीडुमर निवासी अमीत कुमार गुप्ता बनाम नवल मांझी एवं मनोज मांझी बनाम अनुपलाल मांझी के बीच जमीन विवाद के मामले में आपसी समझौता के बाद मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version