11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के औचक निरीक्षण में अमरपुर सीओ समेत कई अधिकारी व कर्मी पाये गये अनुपस्थित, वेतन पर रोक

डीएम ने अनुपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा है.

बांका. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा गुरुवार को ठीक 10 बजे अमरपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान अधिकतर कार्यालयों में ताला लटका था. बीडीओ प्रतीक राज को छोड़कर करीब आधा दर्जन अधिकारी व एक दर्जन से अधिक कर्मी अपने डयूटी पर अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने अनुपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही सभी का तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित कर दिया गया. स्पष्टीकरण का जबाव संतोषजनक नहीं मिलने तक सभी के वेतन पर रोक जारी रहेगी. डीएम के इस कार्यवाई से प्रखंड व अंचल कार्यालय में दिनों भर हड़कंप का माहौल बना रहा. हालांकि निरीक्षण के क्रम में ही सीओ कार्यालय पहुंचे. आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण के क्रम में भवन की स्थिति काफी गंदा पाया गया. यहां भी कार्यरत कर्मी अनुपस्थित पाये गये. अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया. भवन में बारिश और शौचालय का पानी रिस रहा था. मौके पर बीडीओ को एक सप्ताह के अंदर भवन मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. निबंधन कार्यालय के निरीक्षण के क्रम भी कार्यरत कर्मी उपस्थित मिले. इस दौरान डीएम ने

उपस्थिति पंजी, रोकड़ पंजी सहित अन्य पंजियों का जायजा लिया. प्रखंड कार्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर करवाई तथा सभी की ससमय उपस्थित सुनिश्चित कराने का निर्देश बीडीओ को दिया. साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम के साथ डीसीएलआर वंदना सिन्हा, डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास, आईटी प्रबंधक प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.

-डीएम के निरीक्षण में ये अधिकारी व कर्मी पाये गये अनुपस्थित

सीओ रजनी कुमारी, एमओ अंजनी कुमारी, बीसीओ सुबोध कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राहुल कुमार, सहित तकनीकी सहायक रेहान अंसारी, प्रिया भारती एवं गुरु सेवक, लेखापाल अंगद कुमार, चंचल कुमारी एवं सोनी कुमारी पर्यवेक्षक सुमन कुमारी, लिपिक दीपक कुमार मिश्रा, जनसेवक राजेंद्र कुमार चौधरी, कार्यपालक सहायक अमित कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर खुशबू कुमारी एवं अराधना कुमारी अपने डयूटी से अनुपस्थित थे. इसके अलावा प्रखंड पंचायत राज कार्यालय, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक कार्यालय, प्रखंड कल्याण शाखा, निर्वाचन कार्यालय एवं आपूर्ति कार्यालय सहित कई कार्यालयों में ताला लटका पाया गया. प्रखंड पंचायत राज कार्यालय कार्यालय में कुल 9 कर्मियों में से मात्र 2 कर्मी ही उपस्थित थे. तकनीकी सहायक रेहान अंसारी व अंकेक्षण सुमन कुमारी लंबे समय से अनुपस्थित थे. बीपीआरओ के द्वारा दूरभाष पर बताया गया कि वे शंभुगंज में पदस्थापित है, जबकि अमरपुर में अरितिक्त प्रभार में हैं. वर्तमान में वे शंभुगंज प्रखंड में उपस्थित हैं. बीपीआरओ के द्वारा शंभुगंज एवं अमरपुर प्रखंड में कार्य किये जाने जाने संबंधी कार्य दिवस का रोस्टर नही बनाये जाने को लेकर आम जनता को परेशानी हो रही है.

-मिशन मोड में कार्य को पूरा करने का दिया निर्देश

डीएम के द्वारा प्रखंड कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. अमरपुर में कुल 3028 इवेंट क्रिएट किया गया, जिसमें और अपेक्षित वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया. 3028 इवेंट में मात्र 845 इवेंट सम्पन्न किये गये जो जिला में सबसे न्यूनतम है. मौके पर बीडीओ को 24 घंटे के अंदर इसे शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार स्वच्छता लक्षित इकाई के 2000 लक्ष्य को मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश दिया गया.डीएम ने अमरपुर रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण, अनुपस्थित चिकित्सक व कमियों से पूछा स्पष्टीकरण

बांका. डीएम अंशुल कुमार के द्वारा गुरुवार को रेफरल अस्पताल अमरपुर का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान महिला चिकित्सक सुधा कुमारी अपने डयूटी से अनुपस्थित पायी गयी. हालांकि बाद में वे विलंब से अस्पताल पहुंची. विलंब से अस्पताल आने के संबंध में उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. एनसीडी क्लीनिक में एएनएम दया कुमारी, एक्स-रे टेक्निशियन जमीर आलम व माली श्री भीम यादव अपने डयूटी से अनुपस्थित पाये गये. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि उक्त तीनों आकस्मिक अवकाश में है. डीएम ने आकस्मिक अवकाश की प्रति जिला को उपलब्ध कराने की बात कहीं. डीएम ने आकस्मिक कक्ष में आकस्मिक दवाओं का सूची लगाने का निर्देश दिया. आयुष ओपीडी में कुल 19 मरीजों का इलाज किया गया था. सभी चिकित्सक व कर्मी को सुबह 9 बजे के बदले 8 बजे ही ओपीडी में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. प्रसव कक्ष के निरीक्षण के क्रम में ममता कार्यकर्त्ता अनिता कुमारी व पुनम कुमारी अनुपस्थित पाये गये. दोनों से स्पष्टीकरण पूछने एवं प्रोत्साहन राशि की कटौती करने का निर्देश दिया गया. जबकि डयूटी से बिना सूचना के गायब लिपिक मुस्तफा का एक दिन के वेतन कटौती के साथ उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. इसके अलावा पंजीकरण काउंटर पर कुणाल कुमार अनुपस्थित पाये गये. ओटी निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मुर्छक पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण ऑपरेशन कार्य नहीं हो पा रहा है. प्रसव वार्ड में डीएम ने भर्ती मरीजों से अस्पताल के द्वारा दी जाने वाली सुविधा आदि को लेकर बातचीत भी की. मरीजों ने बताया कि सुबह उन्हें बिस्कुट, दूध, अंडा एवं केला उपलब्ध कराया गया है. वहीं दो मरीजों ने बताया कि वे स्वयं टोटो से अस्पताल आयी थी तथा आशा लेकर नहीं आयी थी. पोशक क्षेत्र के आशा के प्रोत्साहन राशि में कटौती करने एवं शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन, टीकाकरण, एक्स-रे आदि कार्यो में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. इस माैके पर रेफरल प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें