धान खरीद से मंडी गुलजार, धान के साथ रोज पहुंच रहे किसान

जिले में धान खरीद की गति काफी धीमी है. जनवरी माह का आधा समय बीत जाने के बावजूद अबतक संभावित लक्ष्य का पचास प्रतिशत भी खरीद नहीं हो पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:20 PM

अबतक 8125 किसानों से करीब 68123 एमटी हुई खरीदी

खरीद का लक्ष्य एक लाख 65 हजार 555 एमटी

15 फरवरी तक धान खरीद की अंतिम समय-सीमा तय

बांका. जिले में धान खरीद की गति काफी धीमी है. जनवरी माह का आधा समय बीत जाने के बावजूद अबतक संभावित लक्ष्य का पचास प्रतिशत भी खरीद नहीं हो पायी है. रिपोर्ट देखें तो 15 जनवरी देर शाम तक 8125 किसानों से करीब 68123 एमटी खरीद की गयी है. जबकि, लक्ष्य एक लाख 65 हजार 555 एमटी है. हिसाब लगाया जाय तो करीब 42 प्रतिशत की खरीद हुई है. यानी सभी समितियां धान खरीद में अपेक्षानुरुप प्रदर्शन नहीं दिखा पा रही है. दूसरी ओर जिले की तमाम मंडिया इन दिनों धान की खरीद-बिक्री से गुलजार है. जिला मुख्यालय से ही करीब 15-20 किलोमीटर की दूरी पर पुनसिया-धोरैया मार्ग अंतर्गत विजयहाट की मंडी है. यह मंडी इन दिनों धान की वजह से काफी व्यस्त है. यहां प्रतिदिन जुगाड़, ट्रैक्टर, ठेला आदि से लाद कर धान उतारा जा रहा है. किसानों की मानें तो यहां हर तरह के धान का अलग-अलग रेट है. सोनम सबसे अधिक महंगा बिक रहा है. कोई अच्छी किस्म हो तो करीब 2400 रुपया प्रति क्विंटल की दर से भी किसान नगद भुगतान पा लेता है.

धान खरीद में बेलहर अव्वल, धोरैया पीछे

धान खरीद में बेलहर प्रखंड अभी सबसे आगे है. यहां 1504 किसानों से 13963 एमटी धान की खरीद की गयी है. जबकि, धोरैया खरीद में काफी पिछड़ा हुआ है. यहां अबतक 315 किसानों से करीब 2599 एमटी खरीद की गयी है.

प्रखंडवार धान खरीद (एमटी में)

अमरपुर- 7118बांका- 4990बाराहाट- 3846बौंसी- 5221बेलहर- 13963चांदन- 7699धोरैया- 2599कटोरिया- 5716फुल्लीडुमर- 4314रजौन- 7699शंभुगंज- 4954

समिति के माध्यम से प्रतिदिन धान खरीद की जारी है. किसानों की संख्या बढ़ रही है. लक्ष्य के अनुरुप खरीद के लिए सभी समिति को कहा गया है. सभी बीसीओ को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है. प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जा रही है.

संतोष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version