Loading election data...

त्योहारों को ले बौंसी बाजार को किया जायेगा अतिक्रमण मुक्त

आगामी दीपावली और छठ पूजा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में शनिवार को एक आवश्यक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:23 PM

बौंसी. आगामी दीपावली और छठ पूजा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में शनिवार को एक आवश्यक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु आईएएस सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध पांडे ने की. बैठक में एसडीपीओ कुमारी अर्चना के साथ-साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष राजीव सिंह ने शिरकत की. बैठक में मुख्य रूप से दीपावली के मद्देनजर बौंसी बाजार से अतिक्रमण हटाने की बात कही गयी. बताया गया कि वैसे दुकानदार जो खुद से अपना अतिक्रमण हटा लेंगे तो उनके साथ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जायेगी. खुद से अतिक्रमण नहीं हटाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने में खर्च होने वाले रुपए की भरपाई भी संबंधित दुकानदार से वसूली जायेगी. इसके लिए नगर पंचायत के द्वारा माइकिंग भी आरंभ कर दिया गया है. जिसमें सोमवार तक शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है. दीपावली को लेकर शहर में पटाखा बेचने वाले दुकानदारों को हर हाल में लाइसेंस बनवा लेने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रशासन के निर्देश पर हरित पटाखा बेचने की बात कही गयी है. बताया गया कि निर्देश नहीं मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं छठ घाट की साफ सफाई के साथ-साथ अन्य व्यवस्था को बेहतर करने की बात कही गयी. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी कुमार रवि, बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बंधुवा कुरावा थानाध्यक्ष मंटू कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version