दहेज की डिमांड पूरी नहीं करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, केस दर्ज
रामचुआ गांव निवासी शंकर प्रसाद की पुत्री रिया कुमारी ने अपने ही पति, सास और ननद के विरुद्ध शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
शंभुगंज.थाना क्षेत्र के रामचुआ गांव निवासी शंकर प्रसाद की पुत्री रिया कुमारी ने अपने ही पति, सास और ननद के विरुद्ध शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रिया कुमारी की शादी बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलडीहा गांव के इंजीनियर अभिषेक आनंद पिता शिवनंदन प्रसाद सिंह के साथ 12 जून 2019 को हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल में उसके पति अभिषेक आनंद, सास नीलम देवी और ननद के द्वारा दहेज में 10 लाख रुपया की डिमांड कर प्रताड़ित किया जाने लगा. मांगे पूरा नहीं करने पर रिया को उसके ससुराल वालों ने रखने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने पति, सास, ननद सहित चार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की. पीड़िता ने बताया कि वर्तमान में उसके पति अभिषेक आनंद कोलकाता में रह रहे है और वहा ही दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है