दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से किया बाहर
शंभुगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में दहेज लोभियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता को गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया.
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में दहेज लोभियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता को गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार धरमपुर गांव निवासी दुरन चौधरी के पुत्र रौशन चौधरी की शादी मुंगेर जिले की मुजफ्फरगंज निवासी चंदन चौधरी की पुत्री काजल कुमारी से पिछले वर्ष हुई थी. शादी के बाद एक पुत्र भी हुआ. लेकिन अब ससुराल में विवाहिता को उसके ही पति रौशन चौधरी के द्वारा दहेज में एक लाख रुपया की मांग करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब पीड़िता के मायके वालों ने गरीबी हालत बताते हुए दहेज देने में असमर्थता जाहिर की तो रौशन चौधरी ने मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़िता अपने भाई सूरज कुमार के साथ थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पति रौशन चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है. वहीं रौशन चौधरी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है