19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की मांग पुरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

शंभुगंज थाना क्षेत्र के चौतरा बिंद टोला में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज की मांग पुरी नहीं करने पर मारपीट कर घर से बाहर कर दिया.

शंभुगंज.थाना क्षेत्र के चौतरा बिंद टोला में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज की मांग पुरी नहीं करने पर मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त टोला के देवानंद मंडल पिता संतलाल मंडल की शादी अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव के मुकेश मंडल की पुत्री आशा कुमारी से गत वर्ष हुई थी. शादी के बाद जब विवाहिता ससुराल में रहने लगी तो उसके पति, ससुर, सास क्रोता देवी और देवर रामानंद कुमार के द्वारा दहेज में गोदरेज, पलंग, बाइक आदि की मांग की जाने लगी. विवाहिता ने इसका विरोध किया तो सास, ससुर और देवर ने पहले उसके पति को प्रदेश भेज दिया और फिर उससे बात करने तक से मना कर दिया और घर में सभी द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. जब प्रताड़ित किये जाने का विवाहिता ने विरोध किया तो ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर पति, सास, ससुर और देवर के विरुद्ध शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पति की प्रताड़ना से त्रस्त महिला पहुंची थाना

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के सुपाहा गांव निवासी गोविंद दास की शादीशुदा पुत्री मुन्नी कुमारी पति की प्रताड़ना से त्रस्त होकर सोमवार को थाना पहुंची. पीड़िता ने अपने पति विजय दास ग्राम भैरोपुर थाना आनंदपुर के विरूद्ध लिखित आवेदन दी है. जिसमें उसने बताया है कि उसकी शादी करीब दस साल पूर्व ही भैरोपुर निवासी विजय दास के साथ हुई है. जिसमें दो पुत्र भी है. पति हमेशा शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट करते रहता है. गत एक जून को भी उसके साथ मारपीट की गयी. घर से बाहर नहीं निकलने देने के कारण वह अस्वस्थ रहने लगी. किसी तरह वह अपने मायके सुपाहा आ गयी. गत 8 जून की शाम सात बजे पति सुपाहा गांव आया और दोनों पुत्रों के साथ लेकर भागने लगा. रोकने पर मारपीट की गयी. फिर पति दोनों बच्चों को लेकर अपने गांव भाग गया. साथ ही ससुराल जाने पर जान से मार देने की धमकी भी देने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें