जहर खाने से विवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी
अमरपुर. थाना क्षेत्र के ननाइचक गांव में जहर खाने से एक विवाहिता की मौत इलाज के दौरान भागलपुर में हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के खुशबू कुमारी पति आशीष कुमार ने घरेलू विवाद से तंग आकर घर में रखा फसलों में डालने वाली सल्फास की गोली खा लिया. जिससे विवाहिता की स्थिति गंभीर हो गयी. गंभीर स्थिति में परिजनों ने उपचार के लिए उसे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ ज्योति भारती ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता गांव स्थित मृतका के मायके वाले दहाड़ मारते ननाइचक गांव पहुंचे. मौके पर मृतका की मां सीमा देवी ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर खिलाकर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया. मृतका की मां ने बताया कि दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी ननाइचक गांव निवासी दशरथ पंजियारा का पुत्र आशीष कुमार के साथ की थी. जमीन बिक्री कर शादी में उपहार स्वरूप पुत्री को पांच लाख का सामान दिया था, जो समान ससुराल लेकर चली गयी. ससुराल वालों के डर से उन्हें आज तक कोई बात नहीं बताया था. विगत पांच दिनों से पुत्री के ससुराल वाले उन्हें पुत्री से बात नहीं करने दे रहे थे. वहीं इस घटना के गांव के ग्रामीण भी हतप्रभ थे. मौके पर गांव की महिलाओं ने बताया कि मृतका काफी मिलनसार प्रवृत्ति की महिला थी. पांच दिन पूर्व ही महिला अपनी इकलौती पुत्री ननकी कुमारी (1) का जन्मदिन खुशी-खुशी मनाया था. पता नहीं किस हालात में महिला ने जहर खा लिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही दारोगा विजय कुमार सिंह दलबल के साथ ननाइचक गांव पहुंचे. जहां पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेते हये पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मृतका के परिजन द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी. फिलवक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है