Loading election data...

धनाय गांव में विवाहिता की मौत, हत्या की आशंका

धनाय गांव में दहेज दानवों के द्वारा एक विवाहिता की गले में फंदा डालकर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है. मृतका धनाय गांव निवासी अमित मांझी की 20 वर्षीय पत्नी नीतू कुमारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 12:04 AM

अमरपुर.थाना क्षेत्र के धनाय गांव में दहेज दानवों के द्वारा एक विवाहिता की गले में फंदा डालकर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है. मृतका धनाय गांव निवासी अमित मांझी की 20 वर्षीय पत्नी नीतू कुमारी है. उसके भाई नितेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात अमित मांझी ने फोन पर सूचना दी कि नीतू की अचानक मौत हो गयी है. सूचना मिलने पर वह अपने चाचा संतोष कुमार व गांव के दो युवकों के साथ अमरपुर के मोगलानीचक से धनाय अपनी बहन के ससुराल पहुंचे, तो देखा कि बहन का शव घर के आंगन में रखा हुआ है और बहन के शरीर पर जख्म के निशान हैं. बहनोई व उनके पिता महेंद्र मांझी घर से फरार हैं. बहन की सास संजू देवी से घटना के बारे में पूछा, तो उन्होंने पहले बहन की मौत छत से गिरकर हो जाने की बात बतायी. लेकिन दोबारा पूछने पर बताया कि तुम्हारी बहन घर की छत के सहारे गले में फंदा डालकर लटक गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. नितेश कुमार ने बताया कि बहन के घर के अंदर रखी टीवी टूटी हुई थी तथा घर के अंदर कुछ फटा नोट भी जमीन पर गिरा हुआ था. इससे साफ जाहिर हो रहा था कि बहन की ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या की है. घटना की सूचना मायके वालों ने थाने में दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा सतीश कुमार व विक्की कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच में जुट गये. घटना स्थल पर मौजूद मृतका की सास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मामले की सूचना पर एफएसएल की फॉरेंसिक एक्सपर्ट आकांक्षा दीक्षित अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची व मामले में बारिकी से जांच की. मौके पर पुलिस ने मृतका नीतू कुमारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भिजवा दिया. घटना के बाद मृतका नीतू कुमारी की मां समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां ने बताया कि 15 माह पहले अपनी पुत्री नीतू का विवाह धनाय गांव निवासी अमित मांझी के साथ किया था. कुछ माह से दामाद बाइक की मांग को लेकर पुत्री के साथ मारपीट कर रहा था. कई बार अपनी गरीबी की दुहाई देते हुए दामाद को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. कुछ माह से दामाद का अवैध संबंध उनकी भाभी के साथ था, जिसका विरोध पुत्री करती थी. इसी आक्रोश में दामाद व ससुराल पक्ष के लोगों ने पुत्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उधर घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवा दिया गया है. पुलिस हर पहलुओं की बारिकी से जांच कर रही है. फिलहाल हिरासत में ली गयी मृतका नीतू कुमारी की सास से पूछताछ की जा रही है. थाना क्षेत्र के धनाय गांव में दहेज दानवों के द्वारा एक विवाहिता की गले में फंदा डालकर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है. मृतका धनाय गांव निवासी अमित मांझी की 20 वर्षीय पत्नी नीतू कुमारी है. उसके भाई नितेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात अमित मांझी ने फोन पर सूचना दी कि नीतू की अचानक मौत हो गयी है. सूचना मिलने पर वह अपने चाचा संतोष कुमार व गांव के दो युवकों के साथ अमरपुर के मोगलानीचक से धनाय अपनी बहन के ससुराल पहुंचे, तो देखा कि बहन का शव घर के आंगन में रखा हुआ है और बहन के शरीर पर जख्म के निशान हैं. बहनोई व उनके पिता महेंद्र मांझी घर से फरार हैं. बहन की सास संजू देवी से घटना के बारे में पूछा, तो उन्होंने पहले बहन की मौत छत से गिरकर हो जाने की बात बतायी. लेकिन दोबारा पूछने पर बताया कि तुम्हारी बहन घर की छत के सहारे गले में फंदा डालकर लटक गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. नितेश कुमार ने बताया कि बहन के घर के अंदर रखी टीवी टूटी हुई थी तथा घर के अंदर कुछ फटा नोट भी जमीन पर गिरा हुआ था. इससे साफ जाहिर हो रहा था कि बहन की ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या की है. घटना की सूचना मायके वालों ने थाने में दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा सतीश कुमार व विक्की कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच में जुट गये. घटना स्थल पर मौजूद मृतका की सास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मामले की सूचना पर एफएसएल की फॉरेंसिक एक्सपर्ट आकांक्षा दीक्षित अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची व मामले में बारिकी से जांच की. मौके पर पुलिस ने मृतका नीतू कुमारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भिजवा दिया. घटना के बाद मृतका नीतू कुमारी की मां समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां ने बताया कि 15 माह पहले अपनी पुत्री नीतू का विवाह धनाय गांव निवासी अमित मांझी के साथ किया था. कुछ माह से दामाद बाइक की मांग को लेकर पुत्री के साथ मारपीट कर रहा था. कई बार अपनी गरीबी की दुहाई देते हुए दामाद को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. कुछ माह से दामाद का अवैध संबंध उनकी भाभी के साथ था, जिसका विरोध पुत्री करती थी. इसी आक्रोश में दामाद व ससुराल पक्ष के लोगों ने पुत्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उधर घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवा दिया गया है. पुलिस हर पहलुओं की बारिकी से जांच कर रही है. फिलहाल हिरासत में ली गयी मृतका नीतू कुमारी की सास से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version