Loading election data...

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को ससुराल वालों ने घर से किया बेघर

विवाहिता करमा कुमारी ने ससुर बुटन दास, सास रजनी देवी, देवर पंकज कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 11:48 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों ने एक विवाहिता को घर से बेघर कर दिया. मामले को लेकर विवाहिता करमा कुमारी ने ससुर बुटन दास, सास रजनी देवी, देवर पंकज कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है. पीड़िता ने बताया कि शादी के छह माह बाद से ही ससुर बुटन दास एवं ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के द्वारा मायके से दहेज में तीन लाख रूपया लाने का दबाव बनाते हुए उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा. मना करने पर मारपीट करते हुए ससुर ने उसे घर से निकाल दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि आवेदन की जांच की जा रही है.

युवती से दुष्कर्म का किया प्रयास, थाना में दिया आवेदन

अमरपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में सुने घर का फायदा उठाते हुए एक युवक के द्वारा एक युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. मामले को लेकर पीड़ित युवती ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनकी मां आवश्यक कार्य के लिए मुंबई गयी हुई है. पीड़िता ने बताया कि उनका पिता प्राइवेट वाहन चलाते है. गुरुवार की शाम वह अपने घर के समीप अपना मोबाइल चला रही थी तभी गांव के ही मो. महबूब उनके घर पर आकर उनकी मोबाइल छिन लिया तथा उनका हाथ पकड़कर घर के अंदर खींचने लगा. पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने शोर मचाया तो मो. महबूब ने उनकी मुंह बंद कर दिया तथा उन्हे उठाकर जमीन पर पटक दिया एवं उनके कपड़े फाड़ने लगे. शोर सुनकर आस पड़ोस के ग्रामीण आ गये ग्रामीणों को देख युवक फरार हो गया. पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version